कोरियन दक्षिण और उत्तर कोरिया की भाषा है और इसे बोलने वालों की संख्या ८ करोड़ के लगभग है | इस भाषा का विकास १४४३ ई० में किंगसेजोंग के शासन के दौरान हुआ | इस भाषा की लिपि हांगल (Hangul 한글) है । कोरियन में 한 (हान/Haan) का अर्थ होता है - कोरिया या महान और 글(गल/geul) का अर्थ होता है - लिपि। इस प्रकार हांगल का अर्थ हुआ - "महान लिपि" या "कोरियन लिपि"।
तो आइये सबसे पहले कोरियन कि लिपि हंगल सीखते हैं:-
कोरियन वर्णमाला
हांगल में कुल 40 अक्षर होते हैं, जिनमें से 14 शुद्ध व्यंजन (Simple Consonants), 5 दोहरे व्यंजन (Double Consonants), 10 शुद्ध स्वर (Pure or SImple Vowels) और 11 मिश्रित स्वर (Complex Vowels or Dipthongs) होते हैं।14 Consonant (Simple)
5 Consonant (Double)
10 Vowel (Simple)
11 Vowel (Complex)
नोट : कोरियन में अक्षरों के नाम और उच्चारण अलग अलग होते हैं| उदाहरण के लिए अक्षर का नाम "खियक" है लेकिन शब्दों को पढ़ते समय इसका उच्चारण "ख/ग" होता है | दूसरी ध्यान देने योग्य बात English के समान ही कोरियन में भी एक ही अक्षर का उच्चारण अलग अलग शब्दों में भिन्न भिन्न हो सकता है, उच्चारण इस बात पर निर्भर करता है की वह शब्द के प्रारंभ में है या फ़िर बीच में या अंत में | इस प्रकार किसी शब्द के तीन सम्भव उच्चारण हो सकते हैं |
Like in hindi there are vyanjan and swar like in korean l can't understand the mean of the words or phrases so write below of Hangul letter क, ख, ग like this
ReplyDelete